बंगरा थानाध्यक्षा मनिषा कुमारी को मिली बड़ी सफलता पीड़ित परिजन ने एसपी और दरोगा को दिया धन्यवाद

DNB Bharat

समस्तीपुर में नाबालिक की गुमशुदगी के बाद पीड़ित परिजन द्वारा दिये गये आवेदन देने के बाद मात्र 6 घंटों के अंदर, ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव नबालिक की सकुशल हुई थी बरामदगी।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के बंगरा थाने की पुलिस ने जिला पुलिस कप्तान के आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए, बंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब हुई नाबालिग बच्ची को, अभिभावक के द्वारा थाना को आवेदन देने के बाद मात्र 6 घंटों के अंदर, ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव से सकुशल बरामद कर लिया।

- Sponsored Ads-

जिसे मेडिकल के लिए थाने में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रिती कुमारी के साथ सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने बंगरा थानाध्यक्षा मनिषा कुमारी के द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई व जिला पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विनय तिवारी के द्वारा चलाए गए अभियान की प्रशंसा करते हुए, खुशी खुशी अपने घर चले गये।

घटना के संबंध में बंगरा थाना क्षेत्र निवासी, पिड़ित परिजन ने बंगरा थानाध्यक्षा को दिए आवेदन में बताया था कि, उनकी 16 वर्षिया बहन 14 जनवरी की शाम करीब 5 बजे घर के पास ही सडक पर घुमने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम करीब 8 बजे तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो, उनलोगों ने अपनी बहन की खोजबीन करनी शुरू कर दी।

लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी खोजबीन करनी शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी बीच सुचना मिली कि उनकी बहन को ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव निवासी मोहम्मद आजाद ने, अपने कुछ अन्य अज्ञात साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया है। इधर घटना से संबंधित आवेदन मिलते ही बंगरा थानाध्यक्षा मनिषा कुमारी ने प्राप्त मानवीय आसुचना व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर, थाना को आवेदन मिलने के करीब 6 घंटों बाद ही गायब बच्ची को बरामद करने में सफलता पाई।

यह बरामदगी ताजपुर थाना क्षेत्र के चंदौली गांव से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची की बरामदगी के बाद परिजन के चेहरे खिल उठे। पिड़ित व्यक्ति ने थानाध्यक्षा मनिषा कुमारी के कार्यप्रणाली व पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर विनय तिवारी के द्वारा, नाबालिक की बरामदगी के लिए चलाए गए अभियान की काफी तारीफ की, और खुशी खुशी अपने घर चले गए।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज 

TAGGED:
Share This Article