बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर में पिछले दिनों एक शादी समारोह में मटकोर के दौरान की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में हर्ष फायरिंग के आरोपी विनोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही साथ पुलिस ने आरोपी के पास से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के नारायण पीपर में पिछले दिनों एक शादी समारोह में मटकोर के दौरान उक्त युवक विनोद कुमार के द्वारा हथियार लहरा कर प्रदर्शन कर रहा था एवं हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय में हर्ष फायरिंग का आरोपी गिरफ्तार 2

इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लेकिन जैसे ही बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार के संज्ञान में यह मामला आया उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और छानबीन शुरू करने का आदेश दिया।

तत्पश्चात पुलिस ने वीडियो के माध्यम से आरोपी की पहचान की और उसे नारायण पीपर से गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं के बाद बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन इसके बावजूद भी लोग हर्ष फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article