डीएनबी भारत डेस्क
एसपी योग्रेन्द्र कुमार ने पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के ऩौला पंचायत भवन में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस शिविर का उद्घाटन समारोह पूर्वक किया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार ने कहा कि नौला पंचायत समेत आस पास के पंचायतों में बढ़ती अपराधिक घटनाएं, अवैध शराब के कारोबार, हर्ष फायरिंग, पिस्तौल,कटा लेकर समाज में दहशत फैलाने के उद्देश्य से इधर-उधर घुमाते सिरफिरों के अलावे मनचले यूवकों के मनसूबों पर नकेल कसने के उद्देश्यों से पुलिस शिविर का उद्घाटन किया गया है।
उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो महिला कांस्टेबल के अलावे 112 नंबर के साथ इस पुलिस शिविर को पुलिस पिकेट में बदल दिया जाएगा। इस से पहले पुलिस कप्तान योगेन्द्र कुमार समेत तेघड़ा एसडीपीओ, भगवानपुर और वीरपुर थानाध्यक्ष समेत नव पदस्थापित पुलिस शिविर के इंचार्ज वरूण कुमार को ग्रामीणों के द्वारा चादर और बुक्के देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मुखिया रिचा देवी, सरपंच विश्वनाथ पंडित, पूर्व आत्मा अध्यक्ष रामसागर सिंह, समाजिक कार्यकर्ता सूर्य नारायण सिंह, पूर्व समिति शम्भू पासवान, शिक्षाविद रमेश चंद्र शर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षक हर्षनारायण सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
बीरपुर, बेगूसराय से गोपाल्लव झा