डीएनबी भारत डेस्क
14 जनवरी को मनाई जाने वाली तिलासंक्रान्ति इस वार 15 जनवरी सोमवार पौष शुक्ल पक्ष चौठ उपरान्त पंचमी को 8,42 से 3,26 बजे तक मनाए जाने के लिए शुभ पुण्य काल व्यतीत होगा। 14 जनवरी रविवार को मासान्त रहने से इस बार ऐसा योग बन रहा है ।
- Sponsored Ads-

इस संबंध में प्रखंड क्षेत्र के विद्वान पंडितों ने बताया कि हम हिन्दू लोग नक्षत्र, तिथि, सूर्य , चंद्र के गणणा के आधार पर ब्रत, तोहार,यज्ञ आदि शुभ कार्य किया करते हैं।14 जनवरी रविवार को मासान्त आदि रहने से विशेष पुजा,दान शुभ कार्य आदि नहीं करना चाहिए ऐसा शास्त्रों में वर्णित है।
बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा की रिपोर्ट