बेगूसराय मटिहानी के युवक ‘हिमांशु’ ने एनडीए परीक्षा में 46 वां रैंक लाकर जिले एवं गांव का नाम किया रौशन

DNB BHARAT DESK

मटिहानी का युवक सेना में अफसर बनेगा। 18 वर्षीय  हिमांशु कुमार एनडीए परीक्षा में 46वां रैंक लाकर जिले एवं गांव का नाम रौशन किया। एनडीए की 153वीं परीक्षा में सफल होने के बाद 23 दिसंबर को पुना में भारतीय सेना में योगदान करने जाएगा। हिमांशु कुमार के पिता संजीव कुमार भी सेना में सूबेदार के पद पर हैं। हिमांशु की मां बंटी कुमारी बलिया प्रखंड में शिक्षिका हैं।  हिमांशु अपने मां बाप का एकलौता संतान है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय मटिहानी के युवक ‘हिमांशु’ ने एनडीए परीक्षा में 46 वां रैंक लाकर जिले एवं गांव का नाम किया रौशन 2वह राजस्थान के ढ़ोलपुर स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल से प्लस टू करने के बाद लगातार एनडीए की तैयारी कर रहा था। उन्होनें बताया कि पिता सेना में हैं। इससे उन्हें बचपन से इच्छा थी कि वे मिलिट्री में ही अपना कैरियर बनाएं। इसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहे।

बेगूसराय मटिहानी के युवक ‘हिमांशु’ ने एनडीए परीक्षा में 46 वां रैंक लाकर जिले एवं गांव का नाम किया रौशन 3लगभग तीन साल की मेहनत के बाद उन्हें यह सफलता मिली। उनके चाचा लक्ष्मण राय, मुन्ना राय, नाना उपेन्द्र सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हिमांशु की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि वह बचपन से ही मेहनती और अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ निश्चयी था। लोगों ने प्रसन्नता जताते हुए कामयाबी के पथ पर आगे बढ़ने की कामना की।

Share This Article