Header ads

दुर्गा पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त करवाई,डीजे और शराबी पर रहेगी पैनी नजर-थानाध्यक्ष

DNB BHARAT DESK

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के खोदावंदपुर में दुर्गा पूजा आस्था और श्रद्धा का बड़ा त्योहार है। लोग इसे उत्सवी माहौल में मनाते हैं । हमारी कामना है मां भगवती समाज मे शांति और समृद्धि दें । सामाजिक सद्भाव कायम रहे । सभी लोग एक दूसरे के त्योहार का सम्मान करें और विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करे ।

फिर भी जो कोई भी पूजा के दौरान उपद्रव फैलाने का प्रयास करेंगे बख्से नही जाएगें । उक्त बातें थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार ने शनिवार की शाम थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की वृहत बैठक को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल , शराबी एवं शराब कारोबारी का उन्मूलन और भटके लोगो को समाज के मुख्य धारा में जोड़ना हमारी प्रतिमिक्ता है ।

- Advertisement -
Header ads

दुर्गा पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त करवाई,डीजे और शराबी पर रहेगी पैनी नजर-थानाध्यक्ष 2थाना अध्यक्ष ने पूजा समिति को सरकारी दिशा निर्देश प्रतिमा एवं लाउडस्पीकर का अनुज्ञप्ति लेने , निर्धारित रुट पर विसर्जन करने,विसर्जन नदी में नही करने , मेला में विद्युत कनेक्शन लेने,सीसी कैमरा लगाने,डीजे का उपयोग नही करने , स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया ।

दुर्गा पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त करवाई,डीजे और शराबी पर रहेगी पैनी नजर-थानाध्यक्ष 3इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार , प्रमुख संजू देवी , पूर्व प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह  अरुण कुमार , मो.अब्दुलाह , अवधेश कुमार , अवनीश वर्मा , मुखिया पुरुषोत्तम सिंह , पूर्व मुखिया टिंकू राय , जागेश्वर राय , पूर्व उप प्रमुख नेतराम यादव , सिकन्दर आलम ,समेत अनेक लोगो ने दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने  के लिए आवश्यक सुझाव दिया । इस अवसर पर जनप्रतिनिधियो ने मिथिला की परंपरा के अनुसार नए थाना अध्यक्ष मिथलेश कुमार को शॉल पाग माला देकर सम्मानित किया तथा एक सफल थाना अध्यक्ष होम का  शुभकामना दी । मौके पर अपर थाना अध्यक्ष अर्चना झा , एसआई सुबोध कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article