Header ads

बीपीएससी परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा रेल परिचालन का विशेष प्रबंध

DNB Bharat

पूर्व मध्य रेल हाजीपुर मुख्यालय ने बीपीसीएल परीक्षार्थियों की सुविधा व्यवस्था के लिए ट्रेन परिचालन में विशेष बदलाव।

डीएनबी भारत डेस्क 

24 अगस्त से आयोजित की जा रही बिहार बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्नलिखित ट्रेन के परिचालन में बदलाव किए हैं। इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने विभागीय जानकारी दी है।

1. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी ।

2. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी ।

- Advertisement -
Header ads

3. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी ।

4. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी ।

5. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी ।

6. दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्तेे दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी ।

TAGGED:
Share This Article