चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपनी छह सुत्री मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर चौकीदार दफादार संघ के बैनर तले आज दर्जनों चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया एवं अपनी छः सूत्री मांग के लिए नारेबाजी कर सरकार से अपील की।
दरअसल चौकीदार दफादार का कहना है कि पहले उनकी ऐक्षिक सेवानिवृत्ति होती थी एवं बहाली की प्रक्रिया भी अलग थी । लेकिन सरकार के द्वारा साजिश के तहत कोर्ट के माध्यम से इन नियमों पर रोक लगा दिया गया जिससे कि चौकीदार और दफादार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ ड्यूटी के नाम पर रूल से हटकर उन्हें डाक ड्यूटी ,कैदियों को पहुंचाने की ड्यूटी एवं बैंक ड्यूटी में लगाया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है ।
अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार दफादार संघ ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा 17 सितंबर को वह लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए विवश होंगे एवं विधानसभा के कार्य को स्थगित करेंगे।
बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट