चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपनी छह सुत्री मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला मुख्यालय में अपनी मांगों को लेकर चौकीदार दफादार संघ के बैनर तले आज दर्जनों चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया एवं अपनी छः सूत्री मांग के लिए नारेबाजी कर सरकार से अपील की।

चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपनी छह सुत्री मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना 2दरअसल चौकीदार दफादार का कहना है कि पहले उनकी ऐक्षिक सेवानिवृत्ति होती थी एवं बहाली की प्रक्रिया भी अलग थी । लेकिन सरकार के द्वारा साजिश के तहत कोर्ट के माध्यम से इन नियमों पर रोक लगा दिया गया जिससे कि चौकीदार और दफादार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ ड्यूटी के नाम पर रूल से हटकर उन्हें डाक ड्यूटी ,कैदियों को पहुंचाने की ड्यूटी एवं बैंक ड्यूटी में लगाया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है ।

- Sponsored Ads-

चौकीदार एवं दफादार ने बेगूसराय समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अपनी छह सुत्री मांगो को लेकर दिया एक दिवसीय धरना 3अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार दफादार संघ ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाए अन्यथा 17 सितंबर को वह लोग विधानसभा का घेराव करने के लिए विवश होंगे एवं विधानसभा के कार्य को स्थगित करेंगे।

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलु की रिपोर्ट

Share This Article