भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर जलजमाव के कारण ट्रेनों का परिचालन में किया गया बदलाव

DNB Bharat

रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेल विभाग ने लिया फैसला।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर
जलजमाव के कारण ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया गया है। उत्तर भारत में हो रहे भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे के कुछ रेलखंडों पर बारिश का पानी आ जाने के कारण संरक्षा की दृष्टिकोण से निम्नालिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। जिसकी विभागीय जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी है।

- Sponsored Ads-

रद्द ट्रेनें –

1. 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

2. 11 जुलाई को पटना जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

3. 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

4. 11 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

5. 11 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

6. 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

7. 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

8. 12 जुलाई को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

9. 12 जुलाई एवं 13.07.23 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

10. 12 जुलाई एवं 13.07.23 को बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।
11. 13 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द।

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1. 11 जुलाई को अम्बाला से खुलने वाली गाड़ी सं. 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अम्बाला के बजाए बरेली से किया जायेगा।

2. 11 जुलाई को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13308 फिरोजपुर-धनबाद गंगा सतलूज एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फिरोजपुर के बजाए लक्सर से किया जायेगा।

3. 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी और खूर्जा के बीच रद्द रहेगी।

4. 11 जुलाई को कालका से खुलने वाली गाड़ी सं. 12312 कालका-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अलीगढ़ से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी कालका और अलीगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

5. 11 जुलाई को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी सं. 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ हरिद्वार से किया जायेगा।

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

1. 10 जुलाई को हावड़ा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13005 हावड़ा-अमृतसर मेल का आंशिक समापन मुरादाबाद में किया जायेगा ।
2. 10 जुलाई को जयनगर से खुल चुकी गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन बरेली में किया जायेगा ।

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

1. 11 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला-पानीपत-गाजियाबाद-मुरादाबाद के रास्ते किया जायेगा।

2. 11 जुलाई को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के रास्ते किया जायेगा।

Share This Article