कल पटना में होगा विपक्षी दलों का महाजुटान, पहुंचने लगे अन्य राज्यों के नेता

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आयोजित पटना में कल होने वाले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के राजनीतिक दिग्गज पटना पहुंचने लगे हैं। सबसे पहले जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंची और उनके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। इसके बाद दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान भी पटना पहुंचे। पटना पहुंचने के बाद महबूबा मुफ्ती नालंदा के कश्मीरीचक पहुंची तो ममता बनर्जी लालू राबड़ी से मिलने और अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान पटना गुरुद्वारा साहिब।

- Sponsored Ads-

कांग्रेस के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, वेणुगोपाल, एनसीपी के शरद पवार, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेंस के प्रधान फारूख अब्दुल्ला, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाकपा महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई विपक्षी नेता 23 जून को पटना आएंगे। इनमें से कई नेता मुख्यमंत्री आवास के पास मौजूद राजकीय अतिथिशाला में रुकेंगे। कुछ देर विश्राम के बाद सीधे महाबैठक में शामिल होंगे।

Share This Article