साहेबपुरकमाल में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 4 बीघा गेहूं का तैयार फसल जलकर खाक

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के साहेबपुरकमाल थानाक्षेत्र अंतर्गत न्यू जफर गांव की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में एक बार फिर आग का कहर देखने को मिला है। जहां तैयार गेहूं फसल खेत में अचानक भीषण आग लग गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगते ही आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और गेहूं की फसल धू धू कर जलने लगी।

- Sponsored Ads-

साहेबपुरकमाल में गेहूं के खेत में लगी भीषण आग, 4 बीघा गेहूं का तैयार फसल जलकर खाक 2

वहीं स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया लेकिन तब तक किसान के 4 बीघा खेत में लगे गेहूं की फसल जलकर स्वाहा हो गया। इस अगलगी के बाद किसानों में हड़कंप मचा हुआ है।मामला साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गांव की है।

बताया जा रहा है कि अचानक गेहूं खेत में आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि खेत में लगे 4 बीघा गेहूं पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से आग लगा हुआ है लोग बुझाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया जा सका।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article