बरौनी रिफाइनरी में विश्व टीबी दिवस पर चलाया गया जागरुकता अभियान, शुरूआती सांकेतिक लक्षण की दी जानकारी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में शुक्रवार को विश्व टीवी दिवस पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान के दौरान टीबी के शुरूआती सांकेतिक लक्षण एवं उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक आर के झा, व रिफ़ाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी),  जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) की उपस्थिति में रिफाइनरी टाउनशिप में बीआर अस्पताल से वॉकथॉन के साथ किया।

- Sponsored Ads-

बरौनी रिफाइनरी में विश्व टीबी दिवस पर चलाया गया जागरुकता अभियान, शुरूआती सांकेतिक लक्षण की दी  जानकारी 2इस अवसर पर टीबी जागरूकता पर एक पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इसके अलावा, अभियान को मजबूत करने और ग्रामीण क्षेत्रों में संदेश को प्रसारित करने के लिए विशेष रूप से बीआर में तैनात बड़ी संख्या में अनुबंध श्रमिकों को लक्षित करने के लिए, एक टीबी मुत्त अभियान जागरूकता रथ को बीआर अस्पताल से श्री झा द्वारा रवाना किया गया। रथ रिफाइनरी के आसपास के क्षेत्र में सात पंचायतों, बेगूसराय सदर और रिफाइनरी टाउनशिप में जागरूकता फैलाने का काम करेगा।

बरौनी रिफाइनरी में विश्व टीबी दिवस पर चलाया गया जागरुकता अभियान, शुरूआती सांकेतिक लक्षण की दी  जानकारी 3इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए, श्री झा ने कहा,“टीबी एक वायरल बीमारी है और इसे स्वस्थ जीवन के लिए जड़ से मिटाना अनिवार्य है। इंडियनऑयल ने एक टीबी मुक्त कॉर्पोरेशन होने का निर्णय लिया है। पहले चरण में, सभी कर्मचारियों और उनके आश्रितों को जांच किया गया है। दूसरे चरण में हम अनुबंध श्रमिकों को लक्षित कर रहे हैं और इसके लिए पिछले एक महीने से एक बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हम अपने सभी हितधारकों से अपील करते है कि वे राष्ट्र के इस अभियान में समर्थन करें और टीबी को समाप्त करने में सहयोग करें।

बरौनी रिफाइनरी में विश्व टीबी दिवस पर चलाया गया जागरुकता अभियान, शुरूआती सांकेतिक लक्षण की दी  जानकारी 4विश्व टीबी दिवस को लेकर एक सप्ताह तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूलों में जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, मुफ्त परीक्षण शिविर और पत्रक का वितरण शामिल होगा।” इससे पहले प्रातः, टाउनशिप निवासियों के लिए मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ प्रशांत राऊत, द्वारा कल्याण केंद्र में एक योग सत्र भी आयोजित किया गया।

बेगूसराय से सुमित कुमार बबलू की रिपोर्ट 

Share This Article