डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के खोदावंदपु थाना क्षेत्र में बुधवार की अहली सुबह बेगमपुर गांव समीप बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे पुलिस ने एक लावारिस बाइक बरामद किया है । लावारिस बाइक की खबर मिलते ही बेगमपुर बूढ़ी गंडक नदी बांध किनारे लोगो की काफी भीड़ जमा हो गयी ।
थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि बेगमपुर के ग्रामीण व स्थानीय लोगो ने जानकारी दिया कि बांध के किनारे बीआर 01 ए वाई 8955 नमम्बर की काले रंग की होरो वाइक लावारिस अवस्था मे दुर्घटनाग्रस्त है । सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया और किसी अनहोनी की असंका के मद्देनजर नदी के आसपास काफी खोजबीन किया । लेकिन कुछ नही मिला । तब वाइक को अपने कब्जे में कर लिया । प्रथम दृष्टया बाइक चोरी की लग रही है । वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
- Sponsored Ads-

बेगूसराय खोदावंदपुर संवादाता नीतेश कुमार गौतम की रिपोर्ट