भारत और बांग्लादेश के दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाए

DNB Bharat Desk

पहले मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाए

डीएनबी भारत डेस्क 

टीम इंडिया ने बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाए। चट्टोग्राम  के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम  में भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने गिल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि, गिल 20 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 41 रन था। गिल के पवेलियन लौटते ही कप्तान राहुल और विराट कोहली भी आउट हो गए। 48 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में थी। इसके बाद पंत और पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने चौथे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। इसके बाद पंत भी 46 रन बनाकर आउट हो गए।भारत और बांग्लादेश के दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाए 2 पुजारा ने श्रेयस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। हालांकि, पुजारा दिन के अंत में शतक बनाने से ठीक पहले आउट हो गए। उन्होंने 90 रन की पारी खेली। पुजारा करीब 1500 से दिनों से कोई सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं और उनका इंतज़ार लंबा बढ़ गया है। इसके बाद अक्षर ने श्रेयस के साथ मिलकर 19 रन जोड़े, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर वह भी आउट हो गए। अब श्रेयस अय्यर क्रीज पर बने हुए हैं। वहीं, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का बल्लेबाजी करना बाकी है। भारत और बांग्लादेश के दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन 6 विकेट पर 278 रन बनाए 3पहले दिन बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए। वहीं, मेहदी हसन मिराज को दो विकेट मिले। खालेद अहमद के नाम एक सफलता लगी। इबादत हसन ने भी श्रेयस अय्यर को आउट कर दिया था, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं और श्रेयस अभी भी खेल रहे हैं।
टीम इंडिया ने पहले दिन के तीसरे सत्र में 104 रन बनाए। दूसरे सत्र में 1 विकेट खोकर 89 रन बनाए। पहले सत्र में 3 विकेट पर 85 रन बनाए। चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी हैं। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को मौका मिला। बांग्लादेश के लिए जाकिर हसन ने डेब्यू किया।
भारत की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

- Sponsored Ads-

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: जाकिर हसन, नजमुल होसेन शांटो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद, एबादत होसेन

सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article