Header ads

बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ, सुप्रीम कोर्ट ने अर्जेंट हियरिंग की याचिका की खारिज

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में नगर निकाय चुनाव का रास्ता अब साफ हो गया है और अब नगर निकाय के पहले चरण का चुनाव 18 दिसंबर और दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होगा। इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि नगर निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट में दायर अर्जेंट हियरिंग की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट में नगर निकाय चुनाव मामले में पहले से याचिका दर्ज है जिसके आलोक में सुप्रीम कोर्ट ने अगले वर्ष 20 जनवरी को सुनवाई की तारीख तय की थी। अर्जेंट हियरिंग के याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी।

विदित हो कि सुप्रीम कोर्ट के जनवरी में तारीख तय किए जाने के बाद सुनील कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए गुहार लगाई थी कि यह न सिर्फ याचिकाकर्ता के हित में होगा, बल्कि राज्य और आम जनता के हित में भी होगा। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए दाखिल अर्जी को खारिज कर दिया और कहा कि वो मामले की सुनवाई पहले से निर्धारित तारीख 20 जनवरी को ही करेंगे।

- Advertisement -
Header ads
Share This Article