भवनों के रख रखाव नीति पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर बोला हमला, कहा ‘अवैध कमाई का जरिया है यह नीति’

DNB Bharat Desk

भवनों के रखरखाव में कमाई की तलाश, सरकार की मरम्मती नीति मात्र दिखावा। हिम्मत है तो सभी विभाग में अभियंत्रण सेल बनायें-विजय कुमार सिन्हा

डीएनबी भारत डेस्क 

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को भवन निर्माण, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से अनुरक्षण एवं मरम्मती के सम्बंध में प्रस्तुतिकरण देखने और उन विभागों को स्वयं अभियंता एवं कर्मियों को बहाल करने के निर्देश पर कहा है कि सरकार इन उपायों के जरिए अवैध कमाई का मौका तलाश रही है। सिन्हा ने कहा कि वर्तमान मेंटेनेंस नीति में निविदा का प्रावधान रहने के कारण यह कार्य संवेदक को देना पड़ता है। अब सीधे सरकारी कर्मियों द्वारा यह कार्य कराये जाने पर उनके जेब में पूरी कमाई जाने की सुविधा होगी।

- Sponsored Ads-

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में सभी लोग जानते हैं कि ये कार्य विभाग जदयू के लिए खजाना है। जब मन चाहे खजाना से पैसा निकाल लें। अब 2024 और 2025 के चुनाव के लिए जदयू को खजाना भरना है। सिन्हा ने कहा कि राज्य में अन्य सभी विभागों का भवन निर्माण अथवा अन्य निर्माण कार्य भवन निर्माण विभाग द्वारा ही कराये जाते हैं। यहाँ तक की कला, संस्कृति एवं युवा विभाग जैसे छोटे विभाग का भी कार्य यही कराते हैं। इन कार्यों के द्वारा जदयू के लिये धनराशि इकट्ठा किया जाता है। सिन्हा ने कहा कि सरकार में यदि दम है तो सभी विभागों को अपना अभियंत्रण सेल बनाने की अनुमति दे।

सरफराज आलम

Share This Article