समस्तीपुर: सरायरंजन के मुसहर टोला में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, किशोरियों और महिलाओं का हुआ हिमोग्लोबिन चेकअप

DNB Bharat Desk

सरायरंजन।जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, समस्तीपुर, क्राई-चाइल्ड राइट्स एंड यू के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सरायरंजन के सहयोग से नौआचक गांव स्थित वार्ड 9 के मुसहर टोला में संचालित शिक्षा केन्द्र परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

- Sponsored Ads-

मौके पर उपस्थित स्वास्थ्य प्रबंधक फ़िरदौस आलम के देख-रेख में किशोरियों-महिलाओं का हिमोग्लोबीन जांच और स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयां दी गई। स्वास्थ्य शिविर में ए एन एम रीतु कुमारी, लेबोरेटरी इंस्ट्रक्टर दिवाकर कुमार, ए एन सी जांच विभाग से पुनीत कुमार, 

समस्तीपुर: सरायरंजन के मुसहर टोला में लगा स्वास्थ्य जांच शिविर, किशोरियों और महिलाओं का हुआ हिमोग्लोबिन चेकअप 2डाक्टर मृदुल कुमार झा, आशा कार्यकर्ता जयलश देवी, सेविका कामनी देवी, विकास मित्र रेखा कुमारी उप सरपंच रामविलास दास,  मुखिया प्रतिनिधि पप्पू कुमार राय आदि नें सहयोग किया। जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र से बलराम चौरसिया, राजकुमार पासवान, ललिता कुमारी, दिनेश प्रसाद चौरसिया, किरण कुमारी नें शिविर संचालन में, रोगियों की पहचान करनें सहयोग किया।

Share This Article