नालंदा: दीपनगर स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान 20  होमगार्ड जवानों की पिटाई, 5 गंभीर रूप से घायल, 2 की उंगलियां टूटी

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

दीपनगर स्टेडियम में पिटी के दौरान करीब 15 से 20 होमगार्ड के जवान को प्रशिक्षक द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है। सभी जवान को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल लाया गया है।

नालंदा: दीपनगर स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान 20  होमगार्ड जवानों की पिटाई, 5 गंभीर रूप से घायल, 2 की उंगलियां टूटी 2 जिसमे 5 लोगों को गंभीर चोट लगी है। दो जवान की ऊगली भी टूट गयी है.जख्मी जवानों ने बताया की बक्सर जिले से 182 होमगार्ड के जवान पिछले 4 महीने से पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। 

जख्मी जवानों का आरोप है कि मेस में खाना के बदले 4300 रुपया लगता है हमलोग कोई 2 हजार तो कोई 25 सौ रुपये जमा किया थे दोपहर में पूरा पैसा जमा मांगा गया था जिसका विरोध किये थे उसी खुन्नस में पिटी के दौरान पिटाई किया गया है। फिलहाल इस मामले में अधिकारी की ओर से कोई व्यान नही दिया गया है।

नालंदा: दीपनगर स्टेडियम में ट्रेनिंग के दौरान 20  होमगार्ड जवानों की पिटाई, 5 गंभीर रूप से घायल, 2 की उंगलियां टूटी 3पीटने वाला शख्स प्रशिक्षण टीम का सिपाहीं है. घटना के संबंध मे प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक मिश्रा ने बताया की मामले मे होमगार्ड के समदेष्टा द्वारा विभाग को रीपोर्ट किया गया है जैसे हीं मामले मे कोई करवाई होंगी तो इसकी जानकारी मिडिया को दी जाएगी.

Share This Article