डीएनबी भारत डेस्क
बिंद थानां क्षेत्र के जखौर गांव में फास्ट फूड बिक्रेता का गला रेतकर सोने की चेन और करीब 20 से 25 हजार रुपये छिनने का मामला सामने आया है। जख्मी जखौर गांव निवासी मुरारी केवट के 25 वर्षय पुत्र छोटू केवट है।

जख्मी को इलाज के लिए बिंद अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल लाया गया है। जख्मी के भाई ने बताया की गांव में पूर्णिमा का मेला लगा हुआ था। मेला के दौरान सारा सामान का बिक्री हो गया जिसके बाद दुकान बंद कर घर आ जा रहा था
त
भी दो बदमाशों ने दुकानदार पर लूटपाट के नीयत से हमला कर दिया दुकानदार ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने गला रेतकर सोने का चेन और 20 से 25 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया। फिलहाल जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
डीएनबी भारत डेस्क