कैमुर: भभुआ कोर्ट में राहुल गांधी व तेजस्वी के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया परिवाद दायर

DNB Bharat Desk

भभुआ कोर्ट में विपक्षी दलों के नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है। 

- Sponsored Ads-

उन्होंने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया कि 28 अगस्त 2025 को दरभंगा जिले के मिठौली इलाके में कांग्रेस राजद वामपंथी दलों सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा आयोजित महागठबंधन रैली में विपक्ष शीर्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सहमति से प्रधानमंत्री पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। 

कैमुर: भभुआ कोर्ट में राहुल गांधी व तेजस्वी के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने किया परिवाद दायर 2जो इसकी जानकारी 29 अगस्त को प्रिंट मीडिया और बाद में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनकी व्यक्तिगत भावनाएं आहत हुई है बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी ठेस पहुंची है। इसके एवज में कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।

Share This Article