डीएनबी भारत डेस्क
भभुआ कोर्ट में विपक्षी दलों के नेता राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के खिलाफ भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे ने कोर्ट में परिवाद दायर किया है।

उन्होंने दिए गए आवेदन में आरोप लगाया कि 28 अगस्त 2025 को दरभंगा जिले के मिठौली इलाके में कांग्रेस राजद वामपंथी दलों सहित अन्य विपक्षी दलों द्वारा आयोजित महागठबंधन रैली में विपक्ष शीर्ष के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की सहमति से प्रधानमंत्री पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।
जो इसकी जानकारी 29 अगस्त को प्रिंट मीडिया और बाद में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनकी व्यक्तिगत भावनाएं आहत हुई है बल्कि राष्ट्रभक्ति की भावना को भी ठेस पहुंची है। इसके एवज में कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है।
कैमुर संवाददाता देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट