योग करने से होता है शारीरिक और मानसिक विकास – डॉ चंदन

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

बेगूसराय/खोदावंदपुर-योग जीवन के लिए अमूल्य है। योग करने से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास भी होता है। यह बातें योगाचार्य डॉ चन्दन कुमार उर्फ चन्दन बाबा ने कही। फफौत पंचायत के चकयद्दु ब्रह्मस्थान परिसर में विगत ढाई महीने से लोगों को योग की शिक्षा दे रहे चन्दन बाबा ने बताया कि योग हर व्यक्ति के लिए जरूरी है, चाहे वह छात्र हो या किसान अथवा कोई भी व्यक्ति।

उन्होंने बताया कि योग से शारीरिक बीमारी दूर हो जाती है और लोग बिल्कुल स्वस्थ हो जाते हैं। योगाचार्य ने बताया कि नियमित रूप से योग करने वाले लोग हर क्षेत्र में अव्वल रहते हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ परिवार से लेकर स्वस्थ समाज का निर्माण योग के बल पर ही हो सकता है।

योग करने से होता है शारीरिक और मानसिक विकास - डॉ चंदन 2 यदि शिक्षित हैं और शरीर रोगी है तो किसी का भला नहीं किया जा सकता और यदि शरीर अस्वस्थ है और शिक्षित नहीं हैं तो भी हम किसी का भला नहीं कर सकते। इसलिए जीवन में योग जीवन के लिए आवश्यक है। मौके पर गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष योगाभ्यास कर रहे थे।

Share This Article