बीहट के विद्यालय में लगी जीम का इन्फ्रास्ट्रक्चर, बच्चों में दिख रहा है काफी उत्साह

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के नगर परिषद बीहट के तीसरे कार्यकाल में पहली बार बच्चों और युवाओं के लिए जिम का व्यवस्था किया गया । नगर परिषद बीहट के युवा उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयास कर रहे थे कि शारीरिक गतिविधि के लिए नगर में जिम का व्यवस्था हो।

- Sponsored Ads-

बीहट के विद्यालय में लगी जीम का इन्फ्रास्ट्रक्चर, बच्चों में दिख रहा है काफी उत्साह 2 जिससे बच्चे और युवा शारीरिक अभ्यास कर स्वस्थ रह सकते हैं। और नगर परिषद बीहट के द्वारा लगना भी शुरू हो गया है। मध्य विद्यालय बीहट , चकिया थाना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया पुनर्वास में लग  गया है। जिम लगते ही बच्चे काफ़ी उत्साहित है। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बच्चों से जब पूछा कैसा लग रहा है। बच्चों ने कहा बहुत मज़ा आ रहा है।

बीहट के विद्यालय में लगी जीम का इन्फ्रास्ट्रक्चर, बच्चों में दिख रहा है काफी उत्साह 2जिम लगने के बाद मध्य विद्यालय बीहट और उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया पूर्णवास विघालय में बच्चे सुबह शाम आना शुरू कर दिये हैं। वहीं ऋषिकेश कुमार ने बताया कि 15 सितंबर 2023 को अनिश्चित क़ालीन धरना में कुल 15 मांग था नगर के विकास के लिए। जिसमें एक जिम भी था।

Share This Article