समस्तीपुर: तेल टैंकर और स्कार्पियो में सीधी टक्कर, स्कार्पियो का उड़े परखच्चे, बाल बाल बचे सभी सवार

DNB BHARAT DESK

इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है जहां तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला है। तेल टैंकर और स्कार्पियो में सीधी टक्कर हो गयी है जिसमे स्कार्पियो का परखच्चे उर गयी है वही राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर: तेल टैंकर और स्कार्पियो में सीधी टक्कर, स्कार्पियो का उड़े परखच्चे, बाल बाल बचे सभी सवार 2स्कार्पियो सवार सभी लोगो को हल्की चोटे आयी है जिनको निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।वही पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर आगे की कारवाई में जुट गई है।

समस्तीपुर: तेल टैंकर और स्कार्पियो में सीधी टक्कर, स्कार्पियो का उड़े परखच्चे, बाल बाल बचे सभी सवार 3फिलहाल स्कार्पियो सवार कहा के रहने वाले है और कहा जा रहे थे वो अभी तक स्पष्ट नही हो पाया है।घटना मुफ्फसिल थाना छेत्र के समस्तीपुर रोसड़ा मार्ग के विशनपुर मल्लाह टोली मोरदिवा की है।

Share This Article