डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के एसपी मनीष ने थाना में अधिक अनुपात में लंबित कांडों के शीघ्र अनुसंधान में तेजी लाने के लिए 9 सब इंस्पेक्टर को तबादला किया है !
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुअनि गौतम कुमार दास रतनपुर थाना में अनुसंधान इकाई से बलिया थाना में, पुअनि अशोक कुमार -1 को रतनपुर थाना से बखड़ी थाना में तथा पुअनि प्रभु नारायण सिंह को चकिया थाना से बछवाड़ा थाना, पुअनि अबोध कुमार सिंह को चेरिया बरियारपुर थाना से साहेब पुर कमाल थाना में,
पुअनि कविता कुमारी को खोदावंदपुर थाना से तेघड़ा थाना में, पुअनि अरुण कुमार सिंह को छौड़ाही थाना से नगर थाना में पुअनि सुभाष कुमार को भगवानपुर थाना से रिफाइनरी थाना में , सअनि संतोष कुमार सिंह को मंसूरचक थाना से नगर थाना में तथा सअनि सरोज कुमार को नीमा चांदपुरा थाना से तेयाय ओपी थाना में 24 घंटे के अंदर योगदान करने को कहा है!
डीएनबी भारत डेस्क