समस्तीपुर: शांभवी पैराशूट से उतरी प्रत्याशी है इसका जितना समस्तीपुर के लिए दुर्भाग्य की बात होगी – उमा शंकर मिश्रा

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: समाजवाद के झंडे को पूरे देश में बुलंदी देने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की धरती समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में इस बार चुनाव काफी दिलचस्प मोड़ पर है।यहां जनता दल यूनाइटेड के दो दिग्गज मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शाम्भवी LJPR की प्रत्याशी है तो महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे है।

- Sponsored Ads-

दोनों ही पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में डटे हुए है। इस बीच समस्तीपुर के राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी के कार्यकर्ता L J P R की उम्मीदवार शाम्भवी चौधरी का पुरजोर विरोध करते नज़र आ रहे । वही रालोजपा के नगर अध्यक्ष उमा शंकर मिश्रा ने कहा की शांभवी पैराशूट से उतरी प्रत्याशी है इसका जितना समस्तीपुर के लिए दुर्भाग्य की बात होगी।

समस्तीपुर: शांभवी पैराशूट से उतरी प्रत्याशी है इसका जितना समस्तीपुर के लिए दुर्भाग्य की बात होगी - उमा शंकर मिश्रा 2उन्होंने समस्तीपुर लोक सभा की जनता से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सन्नी हजारी को जिताने की अपील करते हुए कहा की सन्नी समस्तीपुर का बेटा है इसके जीतने से जिला का विकास होगा।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article