आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार वितरण में अनियमितता का मामला आया सामने, जांच के दिए आदेश

DNB Bharat Desk

 

 

नगरनौसा प्रखंड के चकपर आगनबाड़ी केंद्र का मामला

ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील किया।

डीएनबी भारत डेस्क

नगरनौसा प्रखंड के चकपर आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण आहार वितरण में बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। आरोप है कि आंगनवाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार का वितरण सही तरीके से नहीं किया जा रहा था, जिससे कई जरूरतमंद बच्चे और गर्भवती महिलाएं इससे वंचित रह गईं।

- Sponsored Ads-

आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार वितरण में अनियमितता का मामला आया सामने, जांच के दिए आदेश 2यह मामला तब उजागर हुआ जब प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी को ग्रामीणों से इस संबंध में शिकायतें मिलीं। शिकायतों के बाद रंजू कुमारी ने तुरंत जांच शुरू कराई और आरोपों को सही पाया गया।जांच में पता चला कि आंगनवाड़ी सेविका पोषण आहार का वितरण केवल कुछ चुनिंदा बच्चों और महिलाओं तक ही सीमित कर रही थी।

आंगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण आहार वितरण में अनियमितता का मामला आया सामने, जांच के दिए आदेश 3जबकि बहुत सारे अन्य जरूरतमंद लोग इससे वंचित थे।इस गंभीर अनियमितता के मामले में प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी ने दोषी आंगनवाड़ी सेविका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “इस तरह की अनियमितता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई होगी।वहीं उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से आगामी लोकसभा चुनाव में वोट डालने की अपील किया।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article