देश भर में आज‘ ईद-उल-फ़ितर’ का त्यौहार पुरे धूमधाम से मनाया जा रहा है

DNB BHARAT DESK

 

समस्तीपुर स्थित गंडक कॉलोनी ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा किये।

डीएनबी भारत डेस्क

देश भर में आज मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगो द्वारा ईद-उल-फ़ितर का त्यौहार पुरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। समस्तीपुर स्थित गंडक कॉलोनी ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम भाइयों ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ अदा किये। मुस्लिम समाज के लोग पूरे एक महीना रमजान का रोजा रखते हैं।

- Sponsored Ads-

देश भर में आज‘ ईद-उल-फ़ितर’ का त्यौहार पुरे धूमधाम से मनाया जा रहा है 2पूरे महीने इबादत में गुजारते हैं और ईद का चांद नजर आते ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह व मस्जिदों में लोग जमा होते हैं। और वहां सब लोग नमाज पढ़ने के बाद सारे शिकवे गिले भूलकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते है।

देश भर में आज‘ ईद-उल-फ़ितर’ का त्यौहार पुरे धूमधाम से मनाया जा रहा है 3इस मौके पर समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन भी ईदगाह पहुँच कर लोगो से मिल एक दूसरे से गले मिलकर मोबारकबाद दी।वही सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी हर जगह तैनात किए गए

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article