Header ads

बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी को मारपीट कर किया घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

DNB BHARAT DESK

घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र मंजहलापुर वार्ड नंबर 15 की है.

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई और उसके परिवार के द्वारा छोटे भाई, उसके पत्नी के साथ लाठी डंडे से मारपीट और माँ के साथ धक्का मुक्की किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.

पिटाई से गंभीर रूप से घायल को डायल 112 नंबर की गाड़ी ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र मंजहलापुर वार्ड नंबर 15 की है. घायल की पहचान लाखों सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 मंजहलापुर के रहने वाले संजय सिंह उनकी पत्नी रंजना देवी और संजय सिंह के माँ के रूप मे हुई है.घटना के संबंध में घायल रंजन देवी ने बताया की शाम मे उनके घर के नल का पानी घर के सामने के सड़क पर जमा हो गया था.

बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी को मारपीट कर किया घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज 2जिसको लेकर उनके भैसूर द्वारा पानी को लांघ कर जाने को लेकर आपत्ति जताई गई . जिसको लेकर उनके द्वारा सुबह में पानी को हटा देने की बात कही गई. इसके बाद इस बात की सुचना भैसूर के द्वारा मुखिया को दी गई.. जिसके बाद मुखिया के आदमी मौके पर पहुंचा और उसने भी पानी को हटा लेने की बात कही गई. इसी बीच मुखिया के आदमी के सामने बड़े भैसूर और और उनके पुत्र द्वारा गाली गलौज दी जाने लगी. मामला वही खत्म हो गया.

- Advertisement -
Header ads

बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी को मारपीट कर किया घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज 3पर पति के घर आने पर उनके बच्चे के द्वारा उनको मुखिया के स्टॉफ को बुलाने और पानी को लेकर विवाद की जानकारी दी गई.. जिसके बाद पति द्वारा कुछ कहने पर बड़े भै सूर और उनके परिवार के सभी लोगो द्वारा लाठी डंडा और खंती से लैस होकर आये और बेगमी से पति की पिटाई करने लगे इसी बीच हुआ बचाने के लिए गई तो उनके भी जमकर पिटाई की गई. बाद मे छोटे बेटे को बचाने गए 70 वर्षीय मां के साथ भी धक्का मुक्की की गई.

बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई के पत्नी को मारपीट कर किया घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज 4रंजन देवी ने बताया की उनका अपने भैसुर उनके परिवार से किसी भी तरह का विवाद नहीं है. 6 महीने पहले भी किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. इस पूरी घटना के बाद उनके द्वारा डायल 112 नंबर की गाड़ी को उसे बात की सूचना दी गई जिसके बाद डायल नंबर 112 की गाड़ी मौके पर पहुंचकर घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया.

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article