घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र मंजहलापुर वार्ड नंबर 15 की है.
डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय में पानी के मामूली विवाद में बड़े भाई और उसके परिवार के द्वारा छोटे भाई, उसके पत्नी के साथ लाठी डंडे से मारपीट और माँ के साथ धक्का मुक्की किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है.
पिटाई से गंभीर रूप से घायल को डायल 112 नंबर की गाड़ी ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल मे भर्ती कराया है. घटना लाखो सहायक थाना क्षेत्र मंजहलापुर वार्ड नंबर 15 की है. घायल की पहचान लाखों सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 मंजहलापुर के रहने वाले संजय सिंह उनकी पत्नी रंजना देवी और संजय सिंह के माँ के रूप मे हुई है.घटना के संबंध में घायल रंजन देवी ने बताया की शाम मे उनके घर के नल का पानी घर के सामने के सड़क पर जमा हो गया था.
जिसको लेकर उनके भैसूर द्वारा पानी को लांघ कर जाने को लेकर आपत्ति जताई गई . जिसको लेकर उनके द्वारा सुबह में पानी को हटा देने की बात कही गई. इसके बाद इस बात की सुचना भैसूर के द्वारा मुखिया को दी गई.. जिसके बाद मुखिया के आदमी मौके पर पहुंचा और उसने भी पानी को हटा लेने की बात कही गई. इसी बीच मुखिया के आदमी के सामने बड़े भैसूर और और उनके पुत्र द्वारा गाली गलौज दी जाने लगी. मामला वही खत्म हो गया.
पर पति के घर आने पर उनके बच्चे के द्वारा उनको मुखिया के स्टॉफ को बुलाने और पानी को लेकर विवाद की जानकारी दी गई.. जिसके बाद पति द्वारा कुछ कहने पर बड़े भै सूर और उनके परिवार के सभी लोगो द्वारा लाठी डंडा और खंती से लैस होकर आये और बेगमी से पति की पिटाई करने लगे इसी बीच हुआ बचाने के लिए गई तो उनके भी जमकर पिटाई की गई. बाद मे छोटे बेटे को बचाने गए 70 वर्षीय मां के साथ भी धक्का मुक्की की गई.
रंजन देवी ने बताया की उनका अपने भैसुर उनके परिवार से किसी भी तरह का विवाद नहीं है. 6 महीने पहले भी किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई थी. इस पूरी घटना के बाद उनके द्वारा डायल 112 नंबर की गाड़ी को उसे बात की सूचना दी गई जिसके बाद डायल नंबर 112 की गाड़ी मौके पर पहुंचकर घायल को ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया.
डीएनबी भारत डेस्क