बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही:-स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन गोद में ही मरीज को उठाकर लाने को मजबूर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के नामचीन सरकारी अस्पताल में से एक बेगूसराय सदर अस्पताल में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही देखने को मिली है जहां मरीज के परिजनों को स्ट्रेचर एवं अन्य व्यवस्था नहीं मिलने की वजह से मरीज के परिजन गोद में ही मरीज को उठाकर लाने को मजबूर हो गए। आलम यह रहा कि मरीज की स्थिति बिगड़ती रही। परिजनों का आरोप है कि समय से स्वास्थ्य कर्मी भी वहां मौजूद नहीं थे और ढंग से इलाज भी नहीं हो पाया।

बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही:-स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन गोद में ही मरीज को उठाकर लाने को मजबूर 2परिजनों का आरोप है कि समय से स्वास्थ्य कर्मी भी वहां मौजूद नहीं थे और ढंग से इलाज भी नहीं हो पाया। दरअसल पूरा मामला घर गढ़पूरा थाना क्षेत्र के गढ़पुरा गांव की है । जहां नरेश महतो एवं राजेश कुमार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। नरेश महतो का आरोप है कि राजेश कुमार के द्वारा जबरण घर बनाने की कोशिश की जा रही थी। इसी पर पीड़िता रेणु देवी ने इसका विरोध किया और कहा कि अमीन एवं पंच को बुलाकर पहले फैसला करवा कर घर बनाए ।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही:-स्ट्रेचर नहीं मिलने पर परिजन गोद में ही मरीज को उठाकर लाने को मजबूर 3इसी से आक्रोशित होकर राजेश कुमार ने लोहे के सरिया से रेणु देवी की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गम गंभीर रूप से घायल हो गई। तब परिजनों के द्वारा प्राथमिक उपचार गढ़पुरा में करने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया लेकिन इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही साफ देखने को मिली। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय सदर अस्पताल के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन आसमान का अंतर है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article