भव्य शोभायात्रा के बीच षष्ठी पूजन के दिन पूजा अर्चना के साथ दिया गया बेल निमंत्रण

DNB Bharat

बेगूसराय लहेड़ी धर्मशाला से दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु पंडित के साथ पहुंचे बेल निमंत्रण देने।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय लहेरी धर्मशाला से सैकड़ो की संख्या में श्रदालु और कार्यकर्ता भक्तगण षष्ठी पूजा के दिन वेल निमंत्रण, हेतु शोमा यात्रा, शस्त्र जुलूस लहेड़ी धर्मशाला से होटल राधास्वामी चौक से स्टेशन चाक होते हुये रेलेवे काॅलनी में वेल वृक्ष के पास शोभायात्र ढ़ोल नगाड़े के साथ पहुंचे।

- Sponsored Ads-

भव्य शोभायात्रा के बीच षष्ठी पूजन के दिन पूजा अर्चना के साथ दिया गया बेल निमंत्रण 2

पंडित की उपस्थिति में पूरे विधि विधान से वेल वृक्ष की पूजा अर्चना कर जोड़ा वेल को निमंत्रण दिया गया और माता का आवाह्न किया गया। वहीं इस पूजन प्रक्रिया के बाद अगले दिन सूर्योदय से पहले जोड़ा वेल का तोड़कर पूजन स्थान पर लाया जाएगा और पूजन की अगली प्रक्रिया आरंभ होगी।

पंडित राकेश पाण्डेय ने बताया कि देवी दुर्गा पष्ठी तिथि को धरती पर आयी थी इसलिये पष्ठी के दिन वेल निमंत्रण अकालवोधन एवं शस्त्र पूजा की परंपरा है। इसी दिन काल प्रारंभ पष्ठी की तिथि मनायी जाती है। मौके पर समिति के आलोक कुमार मुन्ना, सोनू, मोहित कुमार, दिलीप सिंह, सुबोध कुमार, राजेश गुप्ता विरंजू कुमार चंदन, अभिषेक झा, गौतम कुमार, अंशू कुमा मनीष कुमार, कन्हैया कुमार, विष्णु झा, आलोक इंजन सिन्हा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article