बेगूसराय वीरपुर में शिवजी की निकली बरात,झुम उठे महिला,पुरुष व बच्चे

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर-बुद्धवार को शिव रात्रि महापर्व के अवसर पर् वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित शिव मंदिर परिसर से शिव जी की भव्य बरात निकाली गई‌। जिसमें ग्रामीण नर नारी की भारी भीड़ उमरी परी! बरात मंदिर परिसर से भगवान शिव जी प्रतीक को दुल्हा की तरह सजाकर और उनके गण को सजाकर नाचते गाते ,बाजा बजाते हुए बरात की जुलुश निकाली गई !

- Sponsored Ads-

बेगूसराय वीरपुर में शिवजी की निकली बरात,झुम उठे महिला,पुरुष व बच्चे 2बरात की जुलुश वीरपुर पश्चिम और पूर्वी पंचायत के विभिन्न चौक, चौराहों से गुजरते होते हुए पुन:मंदिर परिसर में पहुुंचकर वैदिक रीती से समारोह पूर्वक शिवजी एवं पार्वती जी की शादी के व्यवहार को संपन्न कर प्रसाद स्वरूप भण्डारा का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया गया‌

बेगूसराय वीरपुर में शिवजी की निकली बरात,झुम उठे महिला,पुरुष व बच्चे 3 मौके पर राम शेवक पंडित, बीपत पंडित, अशोक पंडित, राम कुमार पंडित, शिवजी शर्मा, कैलाश राय, पशुपति सोनी, नीरज सोनी शहित सैकरों महिला, पुरुष एवं बच्चे सामील थे!

Share This Article