अनुज्ञप्ति में वर्णित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों की होगी-रजनीश कुमार

DNB Bharat Desk

 

मेला में आऐ श्रधालुओं को किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए-अनुरंजन कुमार

            बरौनी में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के बरौनी थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों एवं अधिकारियों के साथ एक शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य का विजय प्राप्त करने तथा सन्मार्ग पर चलने का प्रतीक है। दुर्गा पूजा में शामिल होने वाले कमिटी के सभी सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि मेला आरम्भ होने से पूर्व ही अनुज्ञप्ति प्राप्त कर लें।

- Sponsored Ads-

अनुज्ञप्ति में वर्णित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों की होगी। उन्होंने अपिल करते हुए कहा कि मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं और परिवार में खुशियां लाएं। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यजनों ने भी क्षेत्र से जुड़ी सभी जानकारियां थानाध्यक्ष बरौनी को दिया तथा लगातार गस्ती तेज़ रखने का अपिल किया। जिसपर आश्वस्त करते हुए थानाध्यक्ष बरौनी रजनीश कुमार ने कहा कि हर स्थान पर हर परिस्थिति में पुलिस आपके साथ खड़ा मिलेगा।

अनुज्ञप्ति में वर्णित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों की होगी-रजनीश कुमार 2केवल आप गणमान्य पुलिस को सहयोग करते रहें। उन्होंने पूर्व में कृत कारवाई का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह पूर्व में कारवाई कर चिन्हित करते हुए जेल भेजा गया था उसी प्रकार चिन्हित कर वैसे लोगों पर कारवाई की जाएगी। मेला के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रहेगी किसी भी प्रकार का कोई भी व्यक्ति अफवाह फ़ैलाने का प्रयास करता है तो आप अविलम्ब पुलिस को सुचित करें।

अनुज्ञप्ति में वर्णित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों की होगी-रजनीश कुमार 3मेला के दरम्यान किसी भी तरह का बड़ी कार्यक्रम आयोजित करता है कमिटी तो उसे पूर्व में ही थाना को सुचित करना होगा और उस दिन लगाए गए सभी वोलेंटियर की सुची थाना को सौंपना होगा। वहीं बीडीओ बरौनी अनुरंजन कुमार ने कहा कि मेला आयोजित करने के लिए बिजली विभाग, फायर ब्रिगेड स्टेशन से एन ओ सी लेना अनिवार्य होगा कमिटी को। कमिटी द्वारा सभी स्वयंसेवक को परिचय पत्र निर्गत करना अनिवार्य है। मेला में आऐ श्रधालुओं को किसी भी प्रकार का कोई समस्या नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। मेला में असमाजिक तत्वों एवं उपद्रव फैलाने के प्रयास करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

अनुज्ञप्ति में वर्णित सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करना कमिटी के पदाधिकारी व सदस्यों की होगी-रजनीश कुमार 4मौके पर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष बरौनी शंभू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सह वरिष्ठ जदयू नेता अशोक कुमार सिंह,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो आफाक अख्तर उर्फ हुकुमत,मो खुर्शीद आलम, मुखिया प्रतिनिधि शम्भू शर्मा,सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश शर्मा,पंसस प्रतिनिधि मनोज यादव,पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह, सोनू कुमार, मुकेश कुमार,परमानन्द सिंह, नवीन कुमार,राम उदित सिंह,मो हाफ़िज़ मंसुरी,मो रिजवान उद्दीन, एस आई बालकृष्ण अत्रि, प्रिया भारती ,गरिमा श्री ,धीरज कुमार, अरुण कुमार सिन्हा, एएसआई महेंद्र नाथ सिंह, मो आलमारी, जितेन्द्र कुमार, फुचू सुरेन्द्र टुडू, पीटीसी रामकिशोर सिंह एवं बरौनी थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी दुर्गा पूजा के अध्यक्ष, पदेन पदाधिकारी एवं सदस्य सहित सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट

Share This Article