बछवाड़ा के गोधना पंचायत में गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेक्स 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी संतोष चौधरी का तीन वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की मौत मंगलवार की शाम गड्ढे में डूबने से हो गया।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि हम लोग मजदुरी कर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। प्रत्येक दिन की तरह हमलोग अपने-अपने काम में लगे हुए थे।

वही अपने दरवाजे पर बच्चा खेल रहा था। जब अपना काम समाप्त कर वापस लौटे तो दरवाजे पर बच्चा नहीं था। हमलोग अपने बच्चे को खोजबीन करने लगे, लेकिन आसपास कहीं नजर नहीं आया। जब खोजबीन के दौरान घर के समीप गढ्ढे के पास गए तो कीचड़ में बच्चे के पैर का निशान के आधार पर गढ्ढे के पानी में खोजबीन शुरु किया,तो बच्चे का शव गढ्ढे के पानी से मिला। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुका था। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना को दिया गया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के गोधना पंचायत में गड्ढे में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम 2सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया। बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढ़ाढस बंधाने में जुटे हैं।

बेगूसराय बछवाड़ा संबाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article