खगड़िया में खुलेआम बेची और पी जाती है शराब, खुलेआम शराब के नशे में सड़क पर पड़ा मिला शराबी, पुलिस बेखबर

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला से हर रोज की तरह इस बार भी खबर आ रही है और देखने को मिल रहा है कि शराबियों के अंदर से पुलिस और प्रशासन का खौफ़ खत्म हो गया है जिससे शराबी हर रोज शराब पीकर गाली गलौज, हंगामा करने के साथ ही इधर उधर भटकते रहते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन भी हाथ पर हाथ रखे कठपुतली की तरह तमाशा देख रही है। ऐसा ही नजारा जिला के सदर प्रखंड के अंतर्गत गंगौर थाना के पंचायत राज बेला सिमरी से आ रही है जहां शराबी शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर लेटा हुआ है, लेकिन पुलिस बेखबर है।

- Sponsored Ads-

मामला है खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र की जहां  सदर प्रखंड अंतर्गत बेला सिमरी पंचायत के मुख्य सड़क हाई स्कूल के बीच रोड पर एक शराबी शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर गिरा हुआ है। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां खुलेआम अवैध शराब का कारोबार किया जाता है लेकिन जब पुलिस या आबकारी की तरफ से छापेमारी की जाती है तो उनके हाथ कुछ भी नहीं लगता है। इसके साथ ही पुलिस की टीम के वापस जाते ही शराब कारोबार और शराबियों की महफिल जमने लग जाती है।

खगड़िया से राजीव कुमार

Share This Article