सीतामढ़ी में पारिवारिक विवाद में दो दुकानदारों ने समाहरणालय के गेट पर की मारपीट, करीब 10 मिनट तक जम कर चले लाठी डंडे

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के सीतामढ़ी के समाहरणालय के मुख्य गेट पर बुधवार की देर शाम जम कर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया। घटना के बारे में बताया जाता है कि रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव निवासी पुन्नेद साह और भरत साह समाहरणालय गेट पर कई वर्षों से लिट्टी चोखा का अलग अलग दुकान चलाने वाले दो भाइयों ने आपस में मारपीट की।

- Sponsored Ads-

मारपीट के दौरान दोनों पक्ष के करीब दर्जनों लोगों ने करीब 10 मिनट तक जम कर लाठी डंडे चलाए जिसमें कई लोग घायल हो गए। मामले की सूचना पर डूमरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। झगड़ा का कारण आपस में पारिवारिक मामला बताया जा रहा है।

Share This Article