समस्तीपुर: ताजपुर में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दंपती और दो बेटियों की जमकर पिटाई, सदर अस्पताल रेफर

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दंपती समेत 4 लोगों के साथ मारपीट की। जख्मी लोगों में शिव बालक केसरी, उनकी पत्नी और दो बेटियां शामिल हैं। जख्मी सभी लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है बताया जा रहा कि शिव बालक केसरी का पड़ोस के प्रदीप साह से जमीन का विवाद चल रहा है। मामले को लेकर शिव केसरी ने थाने में आवेदन भी दिया था मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। 

समस्तीपुर: ताजपुर में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दंपती और दो बेटियों की जमकर पिटाई, सदर अस्पताल रेफर 2जख्मी केसरी ने कहा कि अचानक प्रदीप शाह और उनके लोगों ने मेरे घर पर हमला कर दिया। इस दौरान मेरी पत्नी निर्मला की पिटाई कर दी। जब बीच-बचाव करने मेरी दोनों बेटियां पहुंचे तो उनकी भी पिटाई कर दी। हल्ला होने पर जब आसपास के लोग जुटे तो बीच-बचाव किया और सभी घायलों को उपचार के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। 

पीड़ित शिव बालक केशरी ने बताया कि मामले को लेकर सीओ के यहां आवेदन देकर मापी के लिए अमीन बहाल कराया। दो दिन पहले मेरे पक्ष में मापी हुई। जिस कारण से विवाद और बढ़ गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह घायलों से मिलकर हालचाल जाना। 

समस्तीपुर: ताजपुर में जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दंपती और दो बेटियों की जमकर पिटाई, सदर अस्पताल रेफर 3मौके पर माले नेता ने अंचल और थाना पर भूमाफिया और दबंगों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए घटना की जांच कर दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने, दोषी की गिरफ्तारी और सरकारी खर्च पर इलाज करने की मांग की है।

Share This Article