समस्तीपुर: विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने करीब 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला का किया शिलान्यास

DNB Bharat Desk
- Sponsored Ads-

समस्तीपुर निगम क्षेत्र के अटेरन चौक वार्ड 25/35 एवं धरमपुर वार्ड,06 में माननीय मुख्य सचेतक मुख्य विरोधी दल सह विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने करीब 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला का शिलान्यास किया. उक्त मुहल्ले के लोग आजादी के सात दशक बाद भी सड़क से महरूम थे । 

उक्त सड़क की मांग को लेकर लोग लंबे समय से प्रयासरत्न रहे है एक लंबे अरसे के बाद उक्त सड़क का शिलान्यास होने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है. उक्त मार्ग से लोगों को आने जाने में कीचड़ व गड्ढे से होकर जाना पड़ता था। आज सड़क का शिलान्यास होने पर लोगों ने विधायक का धन्यवाद दिया है। 

वहीं दूसरी ओर विधायक ने लोगों के संबोधन के दौरान कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो मां बहन योजना के तहत प्रसमस्तीपुर: विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने करीब 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला का किया शिलान्यास 2त्येक महिला को 2500 रुपए प्रति माह उनके खाते में दी जाएगी. उन्होंने दोहराया कि जब आपका बेटा विधायक है विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़ने वाली।

समस्तीपुर: विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने करीब 52 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क सह नाला का किया शिलान्यास 3इस मौके राम नरेश प्रसाद (अधिवक्ता), पप्पू यादव(युवा राजद ज़िला अध्यक्ष),कमलेश कुमार कमल(वार्ड पार्षद-35),  प्रदीप कुमार(वार्ड पार्षद-36), हीरा दास, एहसानुल हक “चुन्ने” ,धनंजय कुमार, पवन कुमार, सुशील दास, सुनील कुमार श्रीवास्तव, शमशेर यादव, फैसल आलम मन्नू,  अरुण राय, अफ़ज़ल हुसैन, अजय कुमार, मन्नू पासवान, ननकी कुमार, मो.आज़ाद, तौफीक उमर, शौकत अली सहित सैकड़ों मोहल्लेवासी मौजूद रहे।

Share This Article