वीरपुर में शिक्षकों को डीईओ का मंत्र- शिक्षण को आनंददायी बनाने के लिए करें टीएलएम का उपयोग

DNB Bharat Desk

बेगूसराय/वीरपुर- शिक्षक अपने शिक्षण कार्य के दौरान टीएलएम का उपयोग करें। इससे उनका शिक्षण रोचक और आनंददायी बनेगा। बच्चे विषय-वस्तु को जल्दी व प्रभावी तरीके से सीखेंगे। उक्त बातें डीईओ मनोज कुमार ने कही। वह खरमौली संकुल में आयोजित टीएलएम मेला में बोल रहे थे।

- Sponsored Ads-

उन्होंने कहा कि शिक्षक टीएलएम के सहारे पढ़ाते हैं तो उन्हें कम मेहनत में ज्यादा सफलता मिलती है। डीईओ ने शिक्षकों के टीएलएम स्टॉल का अवलोकन किया और बेहतर टीएलएम बनाने वाले शिक्षकों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुने गए 10 शिक्षकों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। चयनित शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरमौली की कुन्ती देवी व रामाशीष उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरा के बेचन कुमार व आदित्य रंजन,उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनहरपुर के पप्पू कुमार व पिंकी कुमारी,प्राथमिक विद्यालय बड़हरा लंका टोल के धीरज कुमार व रजत कुमार और प्रथमिक विद्यालय बड़हरा नवीन के राम कैलाश महतो व सुलेखा कुमारी शामिल हैं।

वीरपुर में शिक्षकों को डीईओ का मंत्र- शिक्षण को आनंददायी बनाने के लिए करें टीएलएम का उपयोग 2इससे पहले डीईओ ने विद्यालय के स्कूल म्यूजियम,प्रयोगशाला,पुस्तकालय,आईसीटी लैब आदि का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय की राष्ट्रीय व राज्य स्तर की सैकड़ों उपलब्धियों के लिए विद्यालय के एचएम व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी व सभी शिक्षकों की प्रशंसा की। कहा कि विद्यालय के प्रति समर्पित एचएम के कुशल नेतृत्व ने स्कूल को इस मुकाम तक पहुंचाया है। सीमित संसाधन में इतनी बडी उपलब्धि प्रेरणादायक है। मौके पर उच्च माध्यमिक के एचएम पंकज कुमार,संकुल समन्वयक रमेश चौधरी,शंकर महतो,मनोज कुमार झा,सत्यनारायण दास,सहदेव किशोर,सुकुमार सहनी, प्रभाकर गौतम आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन एचएम संत कुमार साहनी ने किया।

Share This Article