शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां: समस्तीपुर डिप्टी मेयर के सामने छलके जाम, बार-बाला के साथ वीडियो वायरल

DNB Bharat Desk

समस्तीपुर में आये दिन कही न कही शादी समारोह हो या कोई भी आयोजन का अवसर का उसमे साफ देखा जाता है चाहे वो हर्ष फायरिंग का मामला हो या शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में झूमते हुए लोगो का वीडियो अक्सर वायरल हो ही जाता है.

- Sponsored Ads-

शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां: समस्तीपुर डिप्टी मेयर के सामने छलके जाम, बार-बाला के साथ वीडियो वायरल 2लेकिन बार समस्तीपुर के नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान का वीडियो वायरल हो गया जिसमें किसी समारोह में उप महापौर बार-बाला को बगल में बैठाकर ठुमके का लुफ्त उठाते दिख रहें है,

शराबबंदी की उड़ाई धज्जियां: समस्तीपुर डिप्टी मेयर के सामने छलके जाम, बार-बाला के साथ वीडियो वायरल 3वहीं उनके आसपास के लोग खुलेआम शराब पीते और बोतल के साथ झूमते दिखाई दे रहे हैं।अब सीधा सवाल ये खड़ा होता है कि जब ऐसे ही जनप्रतिनिधि ऐसा करते है तो जनता का क्या होगा।देखने वाली बात होगी कि इस वायरल वीडियो पर नगर निगम प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?

Share This Article