माननीय’ का यह कैसा रूप, बगल में बार-बाला और समर्थकों के हाथ में शराब, डिप्टी मेयर सवालों के घेरे में।
डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर में आये दिन कही न कही शादी समारोह हो या कोई भी आयोजन का अवसर का उसमे साफ देखा जाता है चाहे वो हर्ष फायरिंग का मामला हो या शराबबंदी वाले बिहार में शराब के नशे में झूमते हुए लोगो का वीडियो अक्सर वायरल हो ही जाता है.

लेकिन बार समस्तीपुर के नगर निगम के डिप्टी मेयर राम बालक पासवान का वीडियो वायरल हो गया जिसमें किसी समारोह में उप महापौर बार-बाला को बगल में बैठाकर ठुमके का लुफ्त उठाते दिख रहें है,
वहीं उनके आसपास के लोग खुलेआम शराब पीते और बोतल के साथ झूमते दिखाई दे रहे हैं।अब सीधा सवाल ये खड़ा होता है कि जब ऐसे ही जनप्रतिनिधि ऐसा करते है तो जनता का क्या होगा।देखने वाली बात होगी कि इस वायरल वीडियो पर नगर निगम प्रशासन क्या कार्रवाई करती है?
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट