डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय मे गौपाष्टमी धुम धाम से मनाया गया ।जहा तेघरा गौशाला मे गोपाष्टमी के अवसर पर गायो का पूजन अर्चन किया गया।वही गोपाष्टमी को लेकर गोशाला के सभी गाय को नया रस्सी और चुनरी ओढ़ाकर सजाया गया जहा गौशाला सचिव शिवकुमार केजरीवाल के द्वारा विधिवत पूजन किया गया।
- Sponsored Ads-

वही गौशाला मे लोगो के द्वारा गायो को केला, गुड़ ,चना खिलाया गया।बताते चले की बेगूसराय जिले के तेघरा गौशाला अपना अलग महत्व रखता है जहा बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविन्द राष्ट्रपति बनने पर अपनी गाय को तेघरा गौशाला को दिया था।
डीएनबी भारत डेस्क