डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया अलौली थाना ,अलौली के राजद विधायक रामबृक्ष सदा के गाड़ी चालक ,लक्ष्मण सदा की गोली मारकर हत्या कर दिया ,घटना उस समय घाटी जब मिर्तक लक्ष्मण सदा ,को ससुराल जाने के क्रम में अज्ञत अपराधी ने मारी गोली ,घटना के बाद पुलिश दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुच कर ,शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया गया ,
- Sponsored Ads-

वही परिजन का कहना है कि विधायक जी के यहाँ से ससुराल जाने कर लिए निकला था।खबर मिलने के बाद हमलोग पहुँचे ।वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार की रिपोर्ट