समस्तीपुर के चर्चित युवा समाजसेवी राजू सहनी ने मृतक प्रवीण कुमार के पीड़ित परिजन को दिया आर्थिक सहायता

DNB Bharat Desk

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत महिसारी  पंचायत वार्ड 14 के निवासी मृतक प्रवीण कुमार उम्र 21 वर्ष पिता देव कुमार राय के घर पहुंच कर चर्चित युवा समाजसेवी राजू साहनी के द्वारा मृतक के परिवार को 6 माह का राशन की सामग्री उपलब्ध कराया गया स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि कई सालों से गरीबों को मदद करते आ रहे हैं.

समस्तीपुर के चर्चित युवा समाजसेवी राजू सहनी ने मृतक प्रवीण कुमार के पीड़ित परिजन को दिया आर्थिक सहायता 2और यही नहीं आपातकालीन स्थिति में अग्निकांड घटना दुर्घटना इलाज हेतु आर्थिक सहायता बिमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के मृत्यु होने पर लोगों को मदद करते हैं चुकी किसी भी कमाऊ व्यक्ति को किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को सम्भलने में कम से कम 2 या 3 महिने लग जाते हैं इसलिए मृतक के परिजनों को सहायता समाग्री दिया जाता है चुकीं परिवार टुटने से बच जाए इधर मृतक परिवार के द्वारा बताया गया कि रविवार 24 जुलाई को प्रवीण कुमार शौच कर हाथ पैर धोने के बाद पोल में लगा बल्ब जल रहा था जिसको ऑफ करने के लिए बटन को दबाया।

समस्तीपुर के चर्चित युवा समाजसेवी राजू सहनी ने मृतक प्रवीण कुमार के पीड़ित परिजन को दिया आर्थिक सहायता 3जहां बारिश के कारण बटन में  करंट था जो छूते ही करंट लग गया वहीं परिजनों के द्वारा देखने पर उसे बचाया गया।जहां इलाज के लिए आनन फानन ले जाया गया.जहां डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही युवा समाजसेवी राजू साहनी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ही इस बात की सूचना मिलते ही भ्रमण कर रहे समाजसेवी राजू साहनी मृतक के घर पहुंच कर सांत्वना दिए और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया वहीं विगत शनिवार 2 अगस्त को राजू साहनी के सहयोगी के द्वारा राशन सामग्री मुहैया कराया गया जहां मौके पर पहुंचे ।

समस्तीपुर के चर्चित युवा समाजसेवी राजू सहनी ने मृतक प्रवीण कुमार के पीड़ित परिजन को दिया आर्थिक सहायता 4श्रीराम साहनी वरुण राय भीम साहनी, सियाराम राय रामचन्द्रपुर अंधेल के पुर्व मुखिया उमेश साहनी मजनु साहनी उमा साहनी, रत्नेश राय उमेश साहनी सुखलाल साहनी, चंद्रकांन्त सिंह, हरी साहनी, प्रमोद राय सुजीत साहनी,घुरण साहनी बैजनाथ साहनी नवीन साहनी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Share This Article