बेगूसराय भगवानपुर प्रखंड के सभी विद्यालयों में प्रधान शिक्षक किए गये प्रस्थापित

DNB Bharat Desk

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पदस्थापित किया गया है।प्राथमिक विद्यालय करजानटोल में बबिता कुमारी, प्राइमरी दहिया में सीमा सिंह,एनपीएस लंकाटोल चंदौर में राजीव कुमार शर्मा,

- Sponsored Ads-

हंडालपुर में ऋषि कुमार,टीकापुर में पप्पू कुमार,हरिजन टोल विसनपुर में रूबी कुमारी, मननपुर में मीनाक्षी कुमारी,धुसहा में संदीप कुमार,बनौली में नंद कुमार,रसलपुर में शारदा कुमारी,उर्दू बनवारीपुर में अमर कुमार,तेयाय में वकील सहनी,रघुनंदनपुर में रविशंकर,चक्का ईशापुर में देवव्रत विद्यार्थी,

लंकाटोल पासोपुर में पूनम कुमारी,लालूनगर मेहदौली में राजीव कुमार,बनवारीपुर में विजय कुमार,रामनगर टोल में  अमित कुमार,एनपीएस कटहरिया में राजकुमार, भगवानपुर में शाहीन प्रवीण,नयाटोला में कुमारी अनुपम,सामुदायिक भवन जगदीशपुर में किरण कुमारी आदि ने योगदान दिया है।

Share This Article