डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के सभी प्रारंभिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया। अभिभावकों के बीच बच्चों के प्रगति पत्र का शेयरिंग वर्ग शिक्षक द्वारा किया गया।

अभिभावकों को यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे की शैक्षिक व गैर शैक्षिक क्षेत्र में उपलब्धि क्या है। अभिभावकों ने अपना मंतव्य भी दिया।मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका को भी अभिभावकों को दिखाया गया। ग्रेड सी,डी व ई लाने वाले बच्चों के लिए नीति का निर्धारण भी किया गया।
बच्चे अपनी उपलब्धि पर खुश नजर आ रहे थे।मौके पर एचएम अशोक,रईस,प्रमोद,अवधेश,गोपाल, विश्वनाथ,राकेश,शिक्षक अनिल,अजनीश,रूबी,आभा, नीतू,रूपम,जय प्रकाश,सुमन,रिजवान,अभिभावक इन्द्रकांत झा,रौशन,भूषण,शंभूनाथ,रमिता, शिला आदि मौजूद थे।
बेगूसराय भगवानपुर संवाददाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट