विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक का रिजल्ट जारी, बच्चों में खुशी

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड के सभी प्रारंभिक  स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक का वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट  शनिवार को जारी कर दिया गया। अभिभावकों के बीच बच्चों के प्रगति पत्र का शेयरिंग वर्ग शिक्षक द्वारा किया गया।

- Sponsored Ads-

विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक का रिजल्ट जारी, बच्चों में खुशी 2अभिभावकों को यह बताया जाएगा कि उनके बच्चे की शैक्षिक व गैर शैक्षिक क्षेत्र में उपलब्धि क्या है। अभिभावकों ने अपना मंतव्य भी दिया।मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका को भी अभिभावकों को दिखाया गया।  ग्रेड सी,डी व ई लाने वाले बच्चों के लिए नीति का निर्धारण भी किया गया।

विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक का रिजल्ट जारी, बच्चों में खुशी 3 बच्चे अपनी उपलब्धि पर खुश नजर आ रहे थे।मौके पर एचएम  अशोक,रईस,प्रमोद,अवधेश,गोपाल, विश्वनाथ,राकेश,शिक्षक अनिल,अजनीश,रूबी,आभा, नीतू,रूपम,जय प्रकाश,सुमन,रिजवान,अभिभावक इन्द्रकांत झा,रौशन,भूषण,शंभूनाथ,रमिता, शिला आदि मौजूद थे।

Share This Article