Header ads

लापता युवक का कटा सर हुआ बरामद, धड़ खोजने में जुटी पुलिस

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

बड़ी खबर नालंदा जिला से आ रही है, जहां परवलपुर थाना क्षेत्र इलाके के बानाबीघा गांव के नदी किनारे गड्ढे से युवक का कटा हुआ सिर बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 26 अगस्त को गांव के ही लोरिक चौधरी बबलू महतो को घर से मछली मारने के बहाने अपने साथ ले गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी।

युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने परवलपुर थाना में एफआईआर भी दर्ज कराया। कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों ने सड़क भी जाम किया था। अब युवक का शव गड्ढे से क्षत विक्षत अवस्था में बरामद होने से पूरे गांव में आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि युवक की निर्मम हत्या कर केमिकल डालकर उसके शव को गड्ढे में दफनाया गया है ताकि शव की पहचान नहीं हो सके।

- Advertisement -
Header ads

इलाके से बदबू आने पर ग्रामीणों को शक हुआ जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने परवलपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस सिर के बाद धड़ को खोजने में जुट गई है।घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने परवलपुर थाने का भी घेराव किया।

Share This Article