बेगूसराय में बदमाशों ने दो युवक को बंधक बना की जम कर पिटाई, पुलिस…

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला जहां बेखौफ अपराधियों ने दो युवक का अपहरण कर घर में बंधक बनाकर बेरहमी से लाठी डंडे एवं लोहे की रॉड और चाबुक से पिटाई कर दी। अपराधी की पिटाई से दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया है। घायल अवस्था में दोनों युवकों इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।

- Sponsored Ads-

तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं किस तरह से दोनों युवक के शरीर पर पिटाई की निशान है। घटना के बाद पूरे परिवार दहशत का माहौल में है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर के पास की है। इस संबंध में घायल जावेद कुमार ने बताया है कि मेरा दोस्त रोशन कुमार का अपराधियों ने फोर व्हीलर गाड़ी छीन लिया। गाड़ी लेने के लिए अपने दोस्त के साथ रतनपुर गए थे। तभी चार की संख्या में अपराधी ने अपहरण कर लिया और घर में बंधक बनाकर जमकर पिटाई की। इससे भी मन नहीं भरा तो अपराधियों ने दोनों युवक को रामदीरी के एक बगीचा में ले जाकर हाथ पैर बांध दिया और वेहरमी से लाठी डंडे एवं चाबुक से पिटाई की।

उन्होंने बताया है कि अपराधियों ने तीन लाख रुपए लेने के बाद दोनों को छोड़ा। हम से पहले भी दो लड़का को अपहरण किया था। उस दोनों युवक से भी पांच लाख रुपए लेने के बाद छोड़ा था। उन्होंने बताया है कि अपराधियों के डर से हम लोग कुछ नहीं बोले अगर बोलते तो जान से मार देता। आखिरकार 3 लाख रुपए लेने के बाद ही दोनों को युवक छोड़ा गया।

फिलहाल इस घटना के बाद रतनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि घायल दोनों युवक का इलाज बेगूसराय के सदर अस्पताल में चल रहा है। जिस तरीके से अपराधियों का तांडव देखने को मिला इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अपराधियों के बीच पुलिस खौफ खत्म हो चुका है।

Share This Article