राम भक्तो और रामद्रोहियो के बीच चुनाव है, जो रामभक्त है उनका प्रेम सबका साथ सबका विकास को लेकर है, जो राम द्रोही है उनका प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा है – योगी आदित्यनाथ

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

लोक सभा चुनाव के चौथे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज बेगूसराय के फर्टिलाइजर मैदान में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस अवसर पर उन्होंने कहा की मैं आज बेगूसराय इसलिए आया हूं कि 500 वर्षों के इतिहास को समाप्त कर अयोध्या में रामलाल की स्थापना करने के कारण सर्वाधिक खुशी मां जानकी की भूमि के नाते होने के कारण आपको हुई है।

- Sponsored Ads-

राम भक्तो और रामद्रोहियो के बीच चुनाव है, जो रामभक्त है उनका प्रेम सबका साथ सबका विकास को लेकर है, जो राम द्रोही है उनका प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा है - योगी आदित्यनाथ 2अयोध्या में रामलाल की मूर्ति की स्थापना करने का काम हो या फिर दुनिया के अंदर भारत का सम्मान दिलाने का काम हो भारत की सुरक्षा को पुख्ता करने का काम हो या भारत के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद और आतंकवाद की समस्या को अस्थाई समाधान करने का काम हो सरकार ने किया है। जब देश में कांग्रेस और लालू की सरकार थी तो देश में आतंकवाद की घटना होती थी तो सरकार कारवाई के बदले कहती थी कि आतंकवाद सीमा पार से है ।

राम भक्तो और रामद्रोहियो के बीच चुनाव है, जो रामभक्त है उनका प्रेम सबका साथ सबका विकास को लेकर है, जो राम द्रोही है उनका प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा है - योगी आदित्यनाथ 3लेकिन मोदी की सरकार में आज सीमा पार से आतंकवाद नहीं कोई जोर से पटाखा भी नहीं फूटता है और अगर फूटता है तो पकिस्तान को सफाई देनी पड़ती है। जब मजबूत सरकार होती है तो ऐसा ही होता है लेकिन जब मजबूर सरकार होती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव राम भक्तो और रामद्रोहियो के बीच चुनाव है। जो राम भक्त है उनका प्रेम सबका साथ सबका बिकास को लेकर है जो राम द्रोही है उनका  प्रेम पाकिस्तान के प्रति  जाग रहा है।

राम भक्तो और रामद्रोहियो के बीच चुनाव है, जो रामभक्त है उनका प्रेम सबका साथ सबका विकास को लेकर है, जो राम द्रोही है उनका प्रेम पाकिस्तान के प्रति जाग रहा है - योगी आदित्यनाथ 4ऐसे लोग राम भक्तों पर गोली चला और किसी माफिया के मरने पर मातम मना रहे हैं । बिहार नहीं देश में लालू और कांग्रेस के नेतृत्व में देश में अराजकता चरम पर पहुंची थी नक्सलबाद और आतंकवाद सर चढ़कर बोल रहा था गुंडा गर्दी चरम पर थी। लालू जी आज भी जब भारत विकसित भारत बंदा है लालू यादव लालटेन राज में ले जाना चाहते हैं।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article