बछवाड़ा के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में खेत में लगा खरही जलकर राख

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के सिसवा गांव स्थित मंगलवार की शाम बहियार में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग में बहियार में लगा खरही जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली के शॉट सर्किट से खरही के खेत में आग लग गयी। आग लगने के उपरांत आग की लपटे देखकर लोग जमा हो गये। जब तक स्थानीय लोग जमा हुए तब तक तेज हवा रहने के कारण आग अपना विक्राल रुप ले लिया।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में खेत में लगा खरही जलकर राख 2वही ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए आग बुझाने में लग गया। वही सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गया। ग्रामीणों के द्वारा रेलवे के निकट गढ्ढे में जमा पानी से आग बुझाने लगे,वही फायर ब्रिगेड की टीम भी दुसरी तरफ से आग बुझाने का प्रयास करने लगा। जब तक ग्रामीण व फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाते तब तक बिजली की तार जल कर गिर गया।

बछवाड़ा के बहियार में बिजली की शोर्ट सर्किट से लगी आग में खेत में लगा खरही जलकर राख 3ग्रामीणों ने बताया कि बछवाड़ा गांव निवासी शिवशंकर चौधरी के खरही खेत में आग लगने से लगभग दस कठृठा से अधिक खेत में लगी खरही जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आस पास के खेतों में लगा मकैई की फसल में आग पकड़ लेता तो दर्जनो बीघा फसल के साथ दर्जनों घर में आग पकड़ लेता।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article