अभी अहले सुबह तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल चलती ट्रेन के पहिए से निकलने लगी चिंगारी, पैसेंजर से भड़ी थी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पहुंचे मौके पर

DNB Bharat

घटना बेगूसराय जिला के बरौनी तिलरथ बेगूसराय जमालपुर रेलखंड के तिलरथ स्टेशन के पास हरपुर गुमती के पास की, ट्रेन परिचालन के लिए किया जा रहा है प्रयास।

डीएनबी भारत डेस्क 

अभी अभी सुबह करीब 7बजकर20 मिनट पर तिलरथ स्टेशन से खुली तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन के गार्ड बॉगी/ पिछले/ दुसरे इंजन के दो पहिए से अचानक तेज़ चिंगारी आने लगती है ट्रेन के चलते ही समय लगभग 7:30 बजे जिस कारण से हरपूर रेलवे गुमटी के समीप ही ट्रेन ड्राइवर एवं गार्ड की तत्परता से ट्रेन रोक दी गई।

- Sponsored Ads-

अभी अहले सुबह तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल चलती ट्रेन के पहिए से निकलने लगी चिंगारी, पैसेंजर से भड़ी थी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पहुंचे मौके पर 2

चालक दल एवं गार्ड्स द्वारा घटना की सूचना विभाग एवं स्थानीय स्टेशन मास्टर को दिया गया। जिनके निर्देश पर पहिए से निकलने वाली चिंगारी की रोकथाम का पूरा प्रयास किया जा रहा है लेकिन चिंगारी निकलना रूक नहीं रहा है। जिससे कि रेल पटरी पर गड्ढे का गहरा निशान बन गया है। वर्तमान में यह ट्रेन बरौनी बेगूसराय रेलखंड तिलरथ मालगोदाम के पास खड़ी है। जिस कारण हरपूर रेलवे गुमटी पर लम्बे समय से फाटक बंद है।

अभी अहले सुबह तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल चलती ट्रेन के पहिए से निकलने लगी चिंगारी, पैसेंजर से भड़ी थी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पहुंचे मौके पर 3

वहीं घटना की सूचना मिलते ही तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। उक्त ट्रेन में बीपीएससी परीक्षा मुंगेर परीक्षा केंद्र पर जाने वाले छात्रों की बैचेनी और बढ़ गई। फिलहाल रेल विभाग तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर कर मामले की जांच कर स्थिति को नियंत्रण करने में लगी थी।

अभी अहले सुबह तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल चलती ट्रेन के पहिए से निकलने लगी चिंगारी, पैसेंजर से भड़ी थी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पहुंचे मौके पर 4

वहीं गुमती बंद होने के कारण सड़क मार्ग से आने जाने वाले दैनिक राहगीर और ख़ासकर रिफाइनरी, हर्ल कारखाना, एनटीपीसी बरौनी सहित अन्य संस्थाओं में कार्य करने वाले कर्मी ससमय ड्युटी पर पहुंचने के लिए खासे परेशान दिख रहे थे और ससमय ड्युटी पर पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते की पूछताछ में देखे गए।

अभी अहले सुबह तिलरथ जमालपुर मेमू स्पेशल चलती ट्रेन के पहिए से निकलने लगी चिंगारी, पैसेंजर से भड़ी थी ट्रेन, टला बड़ा हादसा, रेल अधिकारी पहुंचे मौके पर 5

बेगूसराय बीहट संवाददाता धर्मवीर कुमार 

TAGGED:
Share This Article