Header ads

खगड़िया में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत तो दुसरे युवक की स्थिति नाजुक

DNB Bharat

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड अंतर्गत बांध चातर पंचायत के दिघनी वार्ड-01 चिमनी भट्ठा के पास की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला के अलौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बांध चातर पंचायत के दिघनी वार्ड-01 में सड़क हादसे में दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवक बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें एक युवकशकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई एवं दुसरे युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक की पहचान इंदल चौधरी के पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुआ है। घटना चातर पेट्रोल पंप से आगे चिमनी भट्ठा के पास की बताई जा रही है। जहां अज्ञात तेज रफ्तार से जा रही वाहन ने दोनों युवकों को कुचल दिया और फरार हो गया।

वहीं दुसरा घायल युवक की पहचान फुलचन सदा(शिक्षक) के पुत्र आशू कुमार के रूप में हुई है घटना घटित होने के बाद इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्युजे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजन को सौंप दिया।

- Advertisement -
Header ads

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

TAGGED:
Share This Article